काला जादू शैतानी घर के लक्षण इन हिंदी kala jadu ghar ke lakshan in hindi
kala jadu ghar ke lakshan in hindi
घर सबको पियारा होता है घर मे चैन सुकून इतमेनान होना बहुत जरुरी है अब हम देखते हैँ कि एक काला जादू(kala jadu) असेबी शैतानी घर होने की किया किया लक्षण अलामत होती है,
घर मे अजीबो गरीब आवाजे सुनाई देना किसी के चलने की आवाज अये या रोने या हसने की आवाजे आना घर मे खुद बा खुद लाइट आन या ऑफ़ हो जाना दरवाजे खुद बखुद खुल जाना या बन्द हो जाना घर मे खून के छींटे आना छत पर किसी के चलने फिरने की आवाजे आना छत पर किसी के झाडू देने की आवाजे आना घर मे पत्थरो का आना दरवाजे पर दस्तक देना लेकिन खोलने पर कोई नजर ना आये घर मे किसी ड्रावानी शकल का नजर आना जो अचानक गायब हो जाये खाना पकाने की आवाजे आना रात सोते वक़्त ये महसूस होना जैसे कि आपके साथ कोई और भी लेटा हुआ हो,
अकशर लोगों को देखा गया है कि वोह जब घरसे बाहर जाते हैँ तो दूसरी जघा पर जाकर वोह बिलकुल ठीक हो जाते हैँ जैसे कि उनको कोई बीमारी ही ना हो जितनी देर वोह घरसे बाहर रहेंगे वोह बिलकुल ठीक रहेंगे और जैसे वापस घरमे कदम रखेंगे उनकी हालत पहले जैसी हो जाती है लेहाजा काला जादू(kala jadu) असेबी शैतानी घर होने की ये खास लक्षण है कि उस घर के लोगों को बहुत बार ऐसा होता है कि वोह घरमे बिलकुल ठीक होते हैँ और हर तरह का सुकून महसूस करते हैँ लेकिन वोह किसी दूसरी जघा पर जहाँ पर काम करते हैँ मसलन दुकान होटल ऑफिस या किसी फैक्ट्री वगैरह वहाँ जाकर वोह शदीद काला जादू (kala jadu)जिन शैतान असेब चुड़ैल के दबाओ को महसूस करते हैँ और उनका काम करने को बिल्कुल जी नहीं करता ना ही वहाँ बैठने को दिल करता है इससे मुराद ये है कि ऐसे लोग जिनके साथ इस तरह की कैफियत होती है कारोबार की जघा ऑफिस या फैक्ट्री वगैरह असेबी जघा होती हैँ इसी तरह कुछ लोग अपने रिश्ते दारों के घर जाकर ऐसा महसूस करते हैँ लेहाजा जहाँ पर भी जाकर कैफियत बदल जाये तो समझ लें कि वोह घर या जघा असेबी है,
ऐसी जघा या घर जहाँ पर जाकर काला जादू(kala jadu) असेबी जिन भूत शैतान का दबाओ महसूस हो यानि तबियत जियादा ख़राब होने लगे तो ऐसी जघा या घर से हर हाल मे दुरी बनाये कियोकि जान है तो जहान है,
किसी भी जघा या प्लाट पर घर बनाने से पहले या कोई घर खरीदते वक़्त अच्छी तरह तसल्ली करले कि वोह घर या जघा काला जादू (kala Jadu) जिन भूत प्रेत शैतानी तो नहीं कियोकि अक्सर लोग ऐसी चीजों से परेशान हैँ नाही तो ऐसे घरों मे इन्सान सकून से रेह सकता है ना ही ऐसे घर जल्दी बिकते हैँ,,,
.jpeg)